भारतीय नौसेना वायु स्टेशन भा.नौ.पो. डेगा, विशाखापट्टनम में 1 टी.एस.. के समुद्री प्रशिक्षुओं के लिए एक व्यावहारिक प्रशिक्षण यात्रा आयोजित की गई। प्रशिक्षुओं ने विमान के बारे में जाना, उसकी क्षमताओं को देखा और नौसेना विमानन की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में सीखा।