Skip to main content

आई एन एस आई सागर पश्चिमी नौसेना कमान में पूर्व सैनिकों की रैली

14 जनवरी 2024 को आई एन एस आई सागर में पश्चिमी नौसेना कमान द्वारा समन्वित सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस बैठक में लगभग 470 पूर्व दिग्गज जवानों, नाविकों और एयरमैन ने भाग लिया। अपने संबोधन में, वाइस एडमिरल संजय जे सिंह, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ पश्चिमी नौसेना कमान ने पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के निरंतर कल्याण के लिए विभिन्न पहलों और उपायों की प्रगति के बारे में दिग्गज समुदाय को अवगत कराया। उन्होंने दिग्गज समुदाय को अपने अनुशासन, प्रतिबद्धता और देशभक्ति तथा देश के सशस्त्र बलों और नागरिकों दोनों के लिए रोल मॉडल के रूप में नागरिक समाज और राष्ट्रीय चरित्र में योगदान जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया।