Skip to main content

भारतीय नौसेना के उज्जवल मलिक, सी II (यूडब्ल्यू) ने देश को गौरवान्वित किया

भारतीय नौसेना के उज्जवल मलिक, सी II (यूडब्ल्यू) ने काहिरा, मिस्र में चल रहे आईएसएसएफ विश्व कप में 10M एयर पिस्टल मिश्रित टीम मैच में गोल्ड मेडल जीतकर देश और नौसेना का गौरव बढ़ाया। फाइनल में, भारतीय टीम के उज्जवल मलिक, सी II और हरियाणा की रिथम सांगवान ने अर्मेनिया की टीम के खिलाफ गोल्ड जीता।