Skip to main content

भा.नौ.पो. शिक्रा में नौसैनिक वैमानिकी सम्मेलन

भा.नौ.पो. शिक्रा ने 04 फरवरी 2024 को भारतीय नौसेना की वैमानिकी शाखा के 70 वर्षों का जश्न मनाया। वैमानिकी शाखा के सेवारत और पूर्व सदस्यों, जिनमें तकनीकी, चिकित्सा, मौसम विज्ञान और एटीसी कैडर शामिल थे, को भा.नौ.पो. शिक्रा के पूर्व सहपाठियों द्वारा इस महत्वपूर्ण अवसर का जश्न मनाने के लिए जोड़ा गया। इस समारोह ने नौविमानन की भव्य विरासत को प्रदर्शित किया और कई वरिष्ठ विमान चालकों द्वारा पहले हाथ के अनुभवों और वृत्तांतों से इसे सजाया गया।