Skip to main content

Home Quick Menu

03 फ़रवरी को तमिलनाडु, अरक्कोनम में भा.नौ.पो. राजाली में वेटरन्स लंच

03 फ़रवरी 2024 को तमिलनाडु, अरक्कोनम में भा.नौ.पो. राजाली में आयोजित एक हृदयस्पर्शी वेटरन्स लंच ने 125 वेटरन्स और उनके परिवारों को एक साथ लाया। कमांडिंग ऑफिसर, कमोडोर कपिल मेहता ने सभी वेटरन्स को सम्मानित किया। उन्होंने एयर स्टेशन का अन्वेषण करते हुए स्मृतियों को साझा किया। एक महत्वपूर्ण समारोह, जिसने हमारे राष्ट्र की महान सेवा को फिर से जीवित कर दिया।