Skip to main content

भारतीय नौसेना टेंट पेगिंग टीम ने बेस्ट टीम (लांस और तलवार) के लिए रजत पदक जीता

भारतीय नौसेना टेंट पेगिंग टीम ने चंडीगढ़ में 09-16 फ़रवरी 2024 को भारतीय घुड़सवारी संघ (EFI) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय घुड़सवारी चैंपियनशिप में बेस्ट टीम (लांस और तलवार) के लिए रजत पदक जीता। चैंपियनशिप में कुल 22 टीमों ने भाग लिया। नौसेना टीम में परमिंदर सिंह CPO, शिवम CPO, अंकित कुमार CPO, और मोहित PO शामिल थे।