भा.नौ.पो. सुनयना ने कोची के तट से दूर 11 चालक दल के सदस्यों के साथ फंसे एफवी बेविना को सहायता प्रदान की। 17 फरवरी 2024 को, एफवी बेविना, बिना ईंधन, ताजा पानी और भोजन के पिछले 48 घंटों से उच्च समुद्र में तैर रही थी। जहाज ने तेजी से प्रतिक्रिया देते हुए पोत के पास पहुंचा और आवश्यक ईंधन, भोजन, ताजा पानी औरचिकित्सा सहायता प्रदान की। भारतीय नौसेना के जहाज द्वारा मानवीय सहायता की ओर तत्काल और प्रभावी प्रतिक्रिया भारतीय नौसेना की प्राथमिकताओं और मिशनों का हिस्सा बनी रहती है।