हमारे वैश्विक साझेदारों के वरिष्ठ नेताओं ने भा.नौ.पो. विक्रांत का दौरा किया
मिलन2024 के दौरान एक यादगार दौरा। हमारे वैश्विक साझेदारों के वरिष्ठ नेताओं ने भा.नौ.पो. विक्रांत का दौरा किया और इसकी क्षमताओं पर जानकारी दी गई। यह संक्षिप्त बातचीत हमारे वैश्विक साझेदारों को भारत की आत्मनिर्भरता दिखाने में सहायक रही ।