वाइस एडमिरल मोंडे लोबेसे, दक्षिण अफ्रीकी नौसेना के नौसेना प्रमुख ने रियर एडमिरल के वेंकटरमन, एफओएसएम के साथ उत्पादक चर्चा की। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सैन्य और नौसेना सहयोग से संबंधित विषयों पर व्यापक चर्चा की गई ।