रियर एडमिरल डेविड प्रॉक्टर, रॉयल न्यू ज़ीलैंड नौसेना के प्रमुख, ने वाइस एडमिरल राजेश पेंढारकर फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ पूर्वी नौसेना कमान से एचक्यूईएनसी में द्विपक्षीय बातचीत की। भारत और न्यू ज़ीलैंड के बीच बढ़ते नौसैनिक सहयोग पर व्यापक चर्चाएँ हुईं।