Skip to main content

Home Quick Menu

डॉर्नियर कन्वर्जन कोर्स की सफल समाप्ति

श्रीलंका वायु सेना और नौसेना के ग्यारह कर्मियों में तीन पायलट, दो ऑब्जर्वर और छह तकनीकी कर्मचारियों ने भारतीय नौसेना के साथ डॉर्नियर विमान पर अपना कन्वर्जन प्रशिक्षण पूरा किया। यह प्रशिक्षण एसएनसी के विभिन्न विमानन इकाइयों और स्कूलों में चार महीने से अधिक समय तक किया गया था। 23 फरवरी 2024 को आयोजित पाठ्यक्रम समापन समारोह के लिए रियर एडमिरल सुबीर मुखर्जी, एनएम, एडमिरल सुपरिटेंडेंट ऑफ यार्ड, कोच्चि मुख्य अतिथि थे। इस घटना में एसएनसी, कोच्चि में विभिन्न प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों में उपस्थित श्रीलंका नौसेना के गणमान्य व्यक्तियों और कर्मियों ने भाग लिया। डॉर्नियर कन्वर्जन कोर्स की सफल समाप्ति ने भारत-श्रीलंका नौसेना साझेदारी में एक और अध्याय जोड़ा।