Skip to main content

सीएनएस, भारतीय नौसेना के अनुभवी और दिग्गज क्रिकेट कोच एम.आर. बैग की पत्नी श्रीमती बैग को सम्मानित किया

एडमिरल आर हरि कुमार सीएनएस, ने क्रिकेट के दिग्गजों वीवीएस लक्ष्मण और एम.एस.के प्रसाद की उपस्थिति में, भारतीय नौसेना के अनुभवी और दिग्गज क्रिकेट कोच एम.आर. बैग की पत्नी श्रीमती बैग को सम्मानित किया। इस अवसर पर "एम.आर. बैग - भारतीय क्रिकेट के अनसुने कोच" पुस्तक, जिसके लेखक कमांडर वाई हेमंत कुमार हैं, का विमोचन सीएनएस द्वारा किया गया।