Skip to main content

रियर एडमिरल सतीश वासुदेव ने फ्लैग ऑफिसर डिफेंस एडवाइजरी ग्रुप के रूप में पदभार संभाला

रियर एडमिरल सतीश वासुदेव ने 01 मार्च 2024 को फ्लैग ऑफिसर डिफेंस एडवाइजरी ग्रुप और भारत सरकार के सलाहकार ऑफशोर सिक्योरिटी और डिफेंस के रूप में पदभार संभाला। एनडीए के पूर्व छात्र और नेविगेशन और डायरेक्शन में विशेषज्ञता रखने वाले, उनकी प्रमुख जलपोत नियुक्तियों में भा.नौ.पो. मुंबई के कमीशनिंग कर्मी दल, भा.नौ.पो. तलवार के कार्यकारी अधिकारी और भा.नौ.पो. गोमती और भा.नौ.पो. तारकश की कमांड शामिल हैं। तटीय नियुक्तियों में उनका महत्वपूर्ण कार्यकाल एनएचक्यू में डीएनओ और डीएनपी, भारतीय सेना मुख्यालय में निदेशक (पर्सपेक्टिव प्लानिंग) और एनडी स्कूल और डीएसएससी, वेलिंगटन में इंस्ट्रक्टर के रूप में था। डीएसएससी, वेलिंगटन और एनडब्ल्यूसी, गोवा के स्नातक, वह डिफेंस स्टडीज और नॉटिकल साइंस में मास्टर्स डिग्री और डिफेंस स्टडीज में एमफिल रखते हैं। एडमिरल नाव सेना पदक के प्राप्तकर्ता हैं।