Skip to main content

Home Quick Menu

70वीं इंटर सर्विसेज हॉकी चैंपियनशिप का उद्घाटन समारोह

70वीं इंटर सर्विसेज हॉकी चैंपियनशिप का उद्घाटन समारोह 05 मार्च 2024 को एसएनसी में नवनिर्मित जुगराज सिंह एस्ट्रो टर्फ हॉकी स्टेडियम में कोच्चि के नौसेना बेस पर आयोजित किया गया। रियर एडमिरल सुशील मेनन, एफओएसटी, एसएनसी इस अवसर के लिए मुख्य अतिथि थे। चार टीमें जिनमें भारतीय सेना की दो टीमें और भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेना से प्रत्येक की एक टीम शामिल थी, खिताब के लिए मुकाबला करेंगी। भारतीय नौसेना वर्तमान चैंपियन है और चैंपियनशिप का अंतिम मैच 08 मार्च 2024 को खेला जाएगा।