Skip to main content

Home Quick Menu

अमेरिकी मरीन सीएच-53ई "सुपर स्टैलियन" ने विशाखापत्तनम में नौसैनिक वायु स्टेशन भा.नौ.पो. देगा पर अपनी पहली लैंडिंग की।

अमेरिकी मरीन सीएच-53ई "सुपर स्टैलियन" ने विशाखापत्तनम में नौसैनिक वायु स्टेशन भा.नौ.पो. देगा पर अपनी पहली लैंडिंग की। मरीन कॉर्प्स के ये हैवी लिफ्ट हेलीकॉप्टर अमेरिकी नौसेना के जहाजों से संचालित हो रहे हैं, जो काकीनाडा में चल रहे अभ्यास टाइगर ट्रायम्फ 2024 का हिस्सा हैं। भारतीय नौसेना और वायु सेना के हेलीकॉप्टरों के साथ मिलकर, उन्होंने विभिन्न परिवहन और एचएडीआर मिशनों को अंजाम दिया।