पूर्वी नौसेना कमान समर क्रिकेट कोचिंग कैंप का आयोजन 06 मई 2024 से 31 मई 2024 तक भा.नौ.पो. सतवाहन में किया गया, जिसमें नौसेना टीम के खिलाड़ियों और कोच ने बच्चों को प्रशिक्षित किया। कैंप का समापन नौसेना वार्ड और बिलीव क्रिकेट अकादमी, विशाखापत्तनम के बच्चों के बीच एक प्रतिस्पर्धात्मक मैच के साथ हुआ। कमोडोर रजत नागपाल, कमांडिंग ऑफिसर, भा.नौ.पो. सतवाहन ने 31 मई 2024 को समापन समारोह के दौरान 59 प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए।