Skip to main content

Home Quick Menu

12वीं कॉमनेवगार्ड बैठक (पूर्व)

12वीं कॉमनेवगार्ड बैठक (पूर्व)
12वीं कॉमनेवगार्ड बैठक (पूर्व)
12वीं कॉमनेवगार्ड बैठक (पूर्व)
12वीं कॉमनेवगार्ड बैठक (पूर्व)
12वीं कॉमनेवगार्ड बैठक (पूर्व)
12वीं कॉमनेवगार्ड बैठक (पूर्व)
12वीं कॉमनेवगार्ड बैठक (पूर्व)
12वीं कॉमनेवगार्ड बैठक (पूर्व)

विशाखापत्तनम, 17 दिसंबर 2024 – भारतीय नौसेना और भारतीय तटरक्षक बल के बीच 12वीं कॉमनेवगार्ड बैठक 17 दिसंबर 2024 को विशाखापत्तनम में सफलतापूर्वक आयोजित की गई।

यह बैठक पूर्वी नौसेना कमान के स्टाफ प्रमुख वाइस एडमिरल समीर सक्सेना और तटरक्षक बल के अतिरिक्त महानिदेशक डॉनी माइकल, कमांडर (पूर्वी समुद्री क्षेत्र) द्वारा सह-अध्यक्षता में संपन्न हुई।

उच्च-स्तरीय चर्चा के मुख्य बिंदुओं में संयुक्त प्रशिक्षण, संचालन और संचार के माध्यम से आपसी सहयोग बढ़ाना, समुद्री सुरक्षा ढांचे को मजबूत करने के लिए सर्वोत्तम प्रक्रियाओं का आदान-प्रदान करना और समुद्री आपात स्थितियों का प्रभावी समाधान सुनिश्चित करने के लिए मानक संचालन प्रक्रियाओं (एस.ओ.पी.) का परिष्कार शामिल था।

बैठक में उभरती चुनौतियों पर भी ध्यान केंद्रित किया गया, जैसे कि अवैध मछली पकड़ना, समुद्री प्रदूषण और क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय अपराधों का समाधान, साथ ही नाविकों और तटीय समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित करना।

यह सहयोगात्मक पहल भारतीय नौसेना और भारतीय तटरक्षक बल की अंतर-एजेंसी समन्वय को बढ़ाने, भारत के समुद्री हितों की रक्षा करने और हिंद महासागर क्षेत्र में अपनी रणनीतिक उपस्थिति को सुदृढ़ करने की अटूट प्रतिबद्धता का परिचायक है।