रक्षा निर्माण में स्वदेशी नवाचार को प्रदर्शित करने वाला यह समारोह और 15वें एयरोइंडिया का समापन समारोह 12 फरवरी 2025 को आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि, माननीय रक्षा मंत्री ने भारतीय नौसेना कर्मियों सहित अन्य को स्वदेशी एयरबोर्न मिसाइलों और उपकरणों के सफल डिजाइन और विकास में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया, जिनकी परिकल्पना नौसेना विमानन की क्षमता और युद्ध दक्षता को बढ़ाने के लिए की गई है।