तीसरा 25टी. बोलार्ड पुल (बी.पी.) टग, अश्व (यार्ड 337) का प्रक्षेपण 03 अक्टूबर 2024 को मेसर्स टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड, कोलकाता में एन.ओ.आई.सी. (डब्ल्यू.बी.) कमोडोर अजय यादव द्वारा किया गया। यह टग भारत सरकार की “मेक इन इंडिया” पहल का गौरवशाली ध्वजवाहक है।
छह 25टी. बी.पी. टग के निर्माण और वितरण का अनुबंध मेसर्स टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड (टी.आर.एस.एल.) के साथ भारत सरकार की “आत्मनिर्भर भारत” पहल के अनुरूप संपन्न हुआ। यह टग भारतीय शिपिंग रजिस्टर (आई.आर.एस.) के वर्गीकरण नियमों के तहत निर्मित है। इन टग्स की उपलब्धता भारतीय नौसेना की परिचालन प्रतिबद्धताओं को सशक्त बनाएगी, जिससे नौसेना के जहाजों और पनडुब्बियों को बर्थिंग और अन-बर्थिंग, मोड़ने और संकरे जलक्षेत्र में संचालन के दौरान सहायता मिल सकेगी। टग्स जहाजों को किनारे और लंगरगाह पर आग बुझाने में भी सहायता प्रदान करेंगे और सीमित खोज और बचाव अभियान चलाने की क्षमता भी रखते हैं।