आई.एन.एच.एस. अस्विनी में 20 अप्रैल 2024 को 'आरोही' नामक एक मनमोहक संगीत संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें रोगियों और उनके परिजनों के लिए भा.नौ.पो. कुंजली जैज बैंड ने खुले आसमान और समुद्र की खूबसूरत पृष्ठभूमि के सामने मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुति दी। श्रीमती ज़रीन लॉर्ड सिंह, एन.डब्ल्यू.डब्ल्यू.ए. (पश्चिमी क्षेत्र) की अध्यक्ष, इस समारोह की मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं।