आई.एन.एच.एस. कल्याणी ने पोषण सप्ताह मनाया जिसमें पौष्टिक भोजन के लाभों पर एक ज्ञानवर्धक सत्र आयोजित किया गया। एक रोमांचक क्विज तथा पौष्टिक भोजन तैयारी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। इस समारोह ने संतुलित पोषण के महत्व को रेखांकित किया तथा पोत के चालक दल के बीच भागीदारी, सीखने तथा टीमवर्क को प्रोत्साहित किया।