पूर्वी नौसेना कमान के प्रमुख नौसैनिक अस्पताल आई.एन.एच.एस. कल्याणी ने 13-14 सितंबर 2025 को विशाखापट्टनम में “तीव्र शल्य चिकित्सा आपातकाल के प्रबंधन में बदलाव” थीम के साथ सी.एम.ई. 2025 कार्यक्रम आयोजित किया। 13 सितंबर 2025 को उद्घाटन सत्र में वाइस एडमिरल राजेश पेंढरकर, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ पूर्वी नौसेना कमान, मुख्य अतिथि और सर्जन वाइस एडमिरल कविता सहाय, डी.जी.एम.एस. (नौसेना), सम्मानित अतिथि के रूप में शामिल हुए। समारोह में एक पॉलीट्रॉमा रोगी को बायोनिक आर्म प्रदान किया गया और नई दिल्ली के एम्स निदेशक ने मुख्य भाषण में भारत में ट्रॉमा देखभाल के बदलते परिदृश्य पर प्रकाश डाला।