भारतीय नौसेना की प्रेरित और एकजुट कार्यबल तथा उनके आश्रितों के प्रति प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए, "बी.ओ.आई. रक्षक" वेतन एवं पेंशन खातों के लिए बैंक ऑफ इंडिया के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। इस एमओयू के तहत सेवारत और सेवानिवृत्त नौसैनिक कर्मियों, अग्निवीरों और नौसेना नागरिकों के लिए उन्नत बैंकिंग सुविधाएं एवं लाभ उपलब्ध कराए जाएंगे। यह एमओयू कमोडोर प्रतीक घोष, कमोडोर (पी एंड ए), और श्री लोकेश कृष्णा, महाप्रबंधक, बैंक ऑफ इंडिया द्वारा हस्ताक्षरित किया गया। हस्ताक्षर समारोह में वाइस एडमिरल आदित्य हारा, ए.सी.ओ.पी. (ए.सी.), तथा श्री अभिजीत बोस, मुख्य महाप्रबंधक, बैंक ऑफ इंडिया उपस्थित थे।