Skip to main content

Home Quick Menu

भा.नौ.पो. शिवाजी (इंजीनियरिंग प्रशिक्षण)

 
[INS Shivaji (Engineering Training Establishment)

संस्थान का नाम, स्थान, पता एवं निकटतम रेलवे स्टेशन

नामस्थानपताफैक्सफोनरेलवे स्टेशन

भा.नौ.पो. शिवाजी
इस संस्थान में निम्नलिखित विद्यालय स्थित हैं

  • नौसैनिक इंजीनियरिंग महाविद्यालय
  • समुद्री इंजीनियरिंग प्रौद्योगिकी केंद्र
  • NBCD विद्यालय
लोणावला नगर से लगभग 8 किमीभा.नौ.पो. शिवाजी, लोणावला – 410402, जिला पुणे, महाराष्ट्र(02114) 284701(02114) 284861 – 67लोणावला

जलवायु एवं ऊँचाई

ऊँचाईजलवायुमानसूनवार्षिक वर्षा
समुद्र तल से लगभग 700 मीटरअक्टूबर से मई तक शुष्क एवं सुहावनीजून से सितंबर के बीच भारीलगभग 500 सेमी

संपर्क व्यवस्था

सड़करेलवायु
मुंबई एवं पुणे से अच्छी तरह जुड़ामुंबई एवं पुणे से अच्छी तरह जुड़ापुणे से घरेलू एवं मुंबई से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें उपलब्ध

वेशभूषा एवं बिस्तर

वेशभूषाबिस्तर
वर्ष के अधिकांश समय उष्णकटिबंधीय वेशभूषा। दिसंबर से फरवरी के दौरान मोटा स्वेटर उपयोगी। मानसून में रेनकोट आवश्यक।प्रशिक्षुओं को अपना बिस्तर, कंबल, मच्छरदानी, चादर एवं तकिया स्वयं रखना होगा, जो स्थानीय रूप से भी उपलब्ध हैं।

आवास व्यवस्था

अधिकारी एवं कैडेटनाविक
अधिकारियों एवं कैडेटों को उनके-अपने मेस में ठहराया जाता हैरैंक के अनुसार केबिन / छात्रावास उपलब्ध

घरेलू सहायक

मेस में ठहरे अधिकारियों/कैडेटों को नागरिक सहायक उपलब्ध कराए जाते हैं।

मनोरंजन

स्विमिंग पूलखेल
संस्थान में स्विमिंग पूल उपलब्ध हैइनडोर एवं आउटडोर खेलों की सुविधाएँ उपलब्ध हैं

हथियार / गोला-बारूद

प्रशिक्षुओं को निजी हथियार अथवा गोला-बारूद रखने की अनुमति नहीं है।

पशु / पालतू जानवर

प्रशिक्षुओं को पशु अथवा पालतू जानवर रखने की अनुमति नहीं है।

बैंकिंग एवं अन्य सुविधाएँ

बैंकिंगडाकटेलीफोन
बेस के भीतर भारतीय स्टेट बैंक का विस्तार काउंटरबेस के भीतर डाकघर उपलब्धSTD/ISD बूथ उपलब्ध

होटल एवं रेस्टोरेंट

लोणावला में अनेक होटल एवं रेस्टोरेंट स्थित हैं।

परिवहन

सार्वजनिक परिवहन हेतु बसें एवं टैक्सियाँ उपलब्ध हैं।

चिकित्सा सुविधाएँ

आंतरिकबाह्य
बेस के भीतर सिक्स बे उपलब्धनौसैनिक अस्पताल INHS कस्तूरी, भा.नौ.पो. शिवाजी परिसर में स्थित

बच्चों के लिए विद्यालय

आंतरिकबाह्य
संस्थान के भीतर नौसैनिक केजी विद्यालयनिकटवर्ती क्षेत्र में अंग्रेज़ी माध्यम के विद्यालय

पुस्तकालय

नौसैनिक इंजीनियरिंग महाविद्यालय एवं समुद्री इंजीनियरिंग प्रौद्योगिकी केंद्र में सुसज्जित पुस्तकालय उपलब्ध हैं।

अतिरिक्त पाठ्यक्रम गतिविधियाँ

संस्थान में विभिन्न शौक क्लब कार्यरत हैं। हैंड ग्लाइडिंग, नौकायन एवं रॉक क्लाइम्बिंग की सुविधाएँ उपलब्ध हैं।