Skip to main content

Home Quick Menu

भा.नौ.पो. चिल्का में 02/25 बैच के प्रशिक्षुओं की पासिंग आउट परेड

भा.नौ.पो. चिल्का में 02/25 बैच के प्रशिक्षुओं की पासिंग आउट परेड
भा.नौ.पो. चिल्का में 02/25 बैच के प्रशिक्षुओं की पासिंग आउट परेड
भा.नौ.पो. चिल्का में 02/25 बैच के प्रशिक्षुओं की पासिंग आउट परेड
भा.नौ.पो. चिल्का में 02/25 बैच के प्रशिक्षुओं की पासिंग आउट परेड
भा.नौ.पो. चिल्का में 02/25 बैच के प्रशिक्षुओं की पासिंग आउट परेड
भा.नौ.पो. चिल्का में 02/25 बैच के प्रशिक्षुओं की पासिंग आउट परेड
भा.नौ.पो. चिल्का में 02/25 बैच के प्रशिक्षुओं की पासिंग आउट परेड
भा.नौ.पो. चिल्का में 02/25 बैच के प्रशिक्षुओं की पासिंग आउट परेड

भा.नौ.पो. चिल्का में 02/25 बैच की पासिंग आउट परेड (पीओपी) 08 जनवरी 2026 को आयोजित की गई, जो 16 सप्ताह के एब-इनिशियो प्रशिक्षण के सफल समापन का प्रतीक थी। प्रशिक्षुओं ने सूर्यास्त के बाद आयोजित भव्य औपचारिक परेड में भाग लिया, जो उनके अनुशासित, सशक्त एवं युद्ध-तत्पर नौसैनिक पेशेवर बनने की यात्रा को दर्शाती है। इस पासिंग-आउट बैच में कुल 2,172 प्रशिक्षु शामिल थे, जिनमें 2,103 अग्निवीर (113 महिला अग्निवीर सहित), 270 एसएसआर (मेडिकल असिस्टेंट), भारतीय नौसेना के 44 खेल कोटा कर्मी तथा भारतीय तटरक्षक बल के 295 नाविक शामिल थे।

दक्षिणी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, वाइस एडमिरल समीर सक्सेना, परेड के मुख्य अतिथि एवं रिव्यूइंग ऑफिसर थे। कमोडोर बी दीपक अनील, कमांडिंग ऑफिसर, आईएनएस चिल्का, परेड के कंडक्टिंग ऑफिसर थे। समारोह में विशिष्ट पूर्व सैनिकों, प्रख्यात खेल हस्तियों, वरिष्ठ नौसेना अधिकारियों, अन्य गणमान्य व्यक्तियों तथा प्रशिक्षुओं के परिवारजनों ने उपस्थिति दर्ज की। परेड में प्रशिक्षुओं द्वारा प्राप्त उच्च स्तर के ड्रिल, अनुशासन एवं व्यावसायिक दक्षता का प्रदर्शन किया गया। पुरुष प्रशिक्षुओं के साथ महिला अग्निवीरों की सहभागिता ने परिचालन भूमिकाओं में समावेशन और लैंगिक समानता के प्रति भारतीय नौसेना की प्रतिबद्धता को पुनः रेखांकित किया।

परेड को संबोधित करते हुए एफओसी-इन-सी (दक्षिण) ने प्रशिक्षण के सफल समापन पर प्रशिक्षुओं को बधाई दी। उन्होंने उन्हें अपने व्यावसायिक कौशल को निरंतर निखारने, तकनीकी रूप से सजग रहने तथा नौसेना के मूल्यों—कर्तव्य, सम्मान और साहस—को आत्मसात करने का आह्वान किया। उन्होंने राष्ट्र के सम्मान को बनाए रखते हुए साहस और दृढ़ संकल्प के साथ अपने कर्तव्य पथ पर अग्रसर होने का निर्देश दिया। उन्होंने अग्निवीरों के अभिभावकों के योगदान की सराहना करते हुए राष्ट्र के प्रति उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। मुख्य अतिथि ने नौसेना और राष्ट्र के रूपांतरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए टीम चिल्का की अथक प्रयासों की प्रशंसा की।

मुख्य अतिथि द्वारा मेधावी अग्निवीरों को पदक एवं ट्रॉफियां प्रदान की गईं। शशि बी. केंचवागोल और जतिन मिश्रा को क्रमशः सर्वश्रेष्ठ अग्निवीर (एसएसआर) एवं सर्वश्रेष्ठ अग्निवीर (एमआर) के लिए नौसेना प्रमुख रोलिंग ट्रॉफी और स्वर्ण पदक प्रदान किए गए। अनिता यादव को समग्र मेरिट में सर्वश्रेष्ठ महिला अग्निवीर के लिए जनरल बिपिन रावत रोलिंग ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। केशव सूर्यवंशी और सोनेंद्र को क्रमशः सर्वश्रेष्ठ नाविक (जीडी) और सर्वश्रेष्ठ नाविक (डीबी) घोषित किया गया। इससे पूर्व आयोजित वैलिडिक्टरी समारोह में ओवरऑल चैम्पियनशिप ट्रॉफी खरवेला डिवीजन को प्रदान की गई, जबकि अशोक डिवीजन उपविजेता रहा। इस अवसर पर आईएनएस चिल्का की द्विभाषी प्रशिक्षु पत्रिका अंकुर 2025 के द्वितीय संस्करण का भी विमोचन किया गया। यह पत्रिका अग्निवीरों के अनुभवों और उनके रूपांतरणकारी प्रशिक्षण यात्रा को प्रस्तुत करती है।