भारतीय नौसेना और सनराइज फ्लीट के अधिकारी और चालक दल की ओर से, एफ.ओ.सी.ई.एफ. और भा.नौ.पो. दिल्ली, भा.नौ.पो. शक्ति और भा.नौ.पो. किलटान के कमांडिंग ऑफिसर्स ने डॉ. जोस रिज़ल, एक देशभक्त, लेखक, कवि और फिलीपींस के सम्मानित राष्ट्रीय नायक को श्रद्धांजलि अर्पित की।