Skip to main content

Home Quick Menu

भा.नौ.पो. ईक्षक ‘द गाइड’ दक्षिणी नौसेना कमान में शामिल होने को तैयार

भा.नौ.पो. ईक्षक ‘द गाइड’ दक्षिणी नौसेना कमान में शामिल होने को तैयार
भा.नौ.पो. ईक्षक ‘द गाइड’ दक्षिणी नौसेना कमान में शामिल होने को तैयार

ईक्षक – ‘द गाइड’

इस पोत का क्रेस्ट जहाज़ को नाविकों के मार्गदर्शक के रूप में दर्शाता है। इसके चारों ओर बना कम्पास रोज़ पोत के मुख्य मिशन नौवहन, हाइड्रोग्राफिक सर्वेक्षण और अनजाने समुद्री क्षेत्रों में सटीक मार्गदर्शन का प्रतीक है। 

जलपोत के ढांचे के नीचे फैला रंगों का चमकीला स्पेक्ट्रम पोत की अत्याधुनिक सर्वेक्षण तकनीकों को दर्शाता है।

क्रेस्ट का सार पोत के गौरवपूर्ण आदर्श वाक्य में निहित है –

“निर्भय वीर पथप्रदर्शक” - “Fearless, Brave Pathfinder”।

भा.नौ.पो. ईक्षक भारतीय नौसेना के दक्षिणी नौसेना कमान में गर्व के साथ शामिल होने को तैयार है।