भारतीय नौसेना का स्वदेशी डिज़ाइन और निर्मित स्टेल्थ फ्रिगेट भा.नौ.पो. सह्याद्री ने अपनी तैनाती के हार्बर चरण से पहले फिलीपींस नौसेना के साथ एक संयुक्त अभ्यास किया और इसके पश्चात फिलीपींस के मनीला पोर्ट का दौरा किया।
यह पोत वर्तमान में इंडो-प्रशांत क्षेत्र में परिचालन तैनाती पर है और मैत्रीपूर्ण विदेशी नौसेनाओं के साथ विभिन्न बहुपक्षीय और द्विपक्षीय अभ्यासों में भाग ले रहा है, जिनमें मालाबार-2025, ऑसइंडेक्स-2025, जैमेक्स-25 तथा कोरिया गणराज्य नौसेना के साथ पहला द्विपक्षीय अभ्यास प्रमुख हैं। अभ्यास के दौरान दोनों नौसेनाओं ने सामरिक संचार अभ्यास, नेविगेशन युद्धाभ्यास, विज़िट-बोर्ड-सर्च-एंड-सीज़र (वी.बी.एस.एस.) ड्रिल और उड़ान संचालन किए, जिनसे पारस्परिक समझ और पेशेवर सामंजस्य और अधिक सुदृढ़ हुआ। हार्बर चरण के दौरान पेशेवर चर्चाओं, क्रॉस-डेक विज़िट्स तथा विषय-विशेषज्ञों के आदान-प्रदान के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त मैत्रीपूर्ण खेल, संयुक्त योग सत्र और अनाथालय को सहायता जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम भी इस दौरे का हिस्सा होंगे।
भा.नौ.पो. सह्याद्री का यह दौरा भारत और फिलीपींस के बीच संबंधों को मजबूत करने की भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाता है और समुद्री क्षेत्र में दोनों नौसेनाओं के बढ़ते सहयोग को रेखांकित करता है। यह भारत की ‘ऐक्ट ईस्ट’ नीति और ‘एस.ए.जी.ए.आर.’ (सिक्योरिटी एंड ग्रोथ फॉर ऑल इन द रीजन) दृष्टि के अनुरूप, इंडो-प्रशांत क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और स्थिरता को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।