Skip to main content

Home Quick Menu

भा.नौ.पो. सह्याद्री के कमांडिंग ऑफिसर ने कोस्ट गार्ड फ्लीट के कमांडर रियर एडमिरल ए. सुपंगन से मुलाकात की

भा.नौ.पो. सह्याद्री के कमांडिंग ऑफिसर ने कोस्ट गार्ड फ्लीट के कमांडर रियर एडमिरल ए. सुपंगन से मुलाकात की
भा.नौ.पो. सह्याद्री के कमांडिंग ऑफिसर ने कोस्ट गार्ड फ्लीट के कमांडर रियर एडमिरल ए. सुपंगन से मुलाकात की
भा.नौ.पो. सह्याद्री के कमांडिंग ऑफिसर ने कोस्ट गार्ड फ्लीट के कमांडर रियर एडमिरल ए. सुपंगन से मुलाकात की
भा.नौ.पो. सह्याद्री के कमांडिंग ऑफिसर ने कोस्ट गार्ड फ्लीट के कमांडर रियर एडमिरल ए. सुपंगन से मुलाकात की

भा.नौ.पो. सह्याद्री के कमांडिंग ऑफिसर ने फिलीपींस कोस्ट गार्ड के पोत बी.आर.पी. टेरेसा मैगबानुआ पर कोस्ट गार्ड फ्लीट के कमांडर रियर एडमिरल ए. सुपंगन से मुलाकात की और समुद्री सुरक्षा एवं संरक्षा के प्रति साझा प्रतिबद्धता पर चर्चा की। भारतीय नौसेना के प्रतिनिधिमंडल ने फिलीपींस कोस्ट गार्ड की परिचालन सुविधाओं का दौरा किया और क्रू के साथ बातचीत कर समुद्री क्षेत्र में आपसी समझ और विश्वास को और मजबूत किया। इस मुलाकात ने दोनों देशों की नौसैनिक साझेदारी और समुद्री सुरक्षा सहयोग को और प्रगाढ़ बनाया।