पोर्ट कॉल के दौरान भा.नौ.पो. सह्याद्री के कमांडिंग ऑफिसर कैप्टन रजत कुमार ने जे.एम.एस.डी.एफ., योकोसुका ज़िले के चीफ ऑफ स्टाफ रियर एडमिरल नोबुहिसा यामागुची, पुलिस प्रमुख सूप्रिटेंडेंट कोबायाशी हितोशी और योकोसुका क्षेत्र के तटरक्षक प्रमुख रियर एडमिरल कोंदो शुजी सहित कई स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों से मुलाकात की। इस भेंट के दौरान दोनों नौसेनाओं के बीच सामरिक तालमेल और पेशेवर आदान‑प्रदान बढ़ाने पर चर्चा हुई, जिससे समुद्री सहयोग और प्रगाढ़ हुआ।