भारतीय नौसेना की अपनी श्रेणी की अग्रणी पनडुब्बी भा.नौ.पो. सिन्धुघोष को राष्ट्र की 40 वर्षों की गौरवपूर्ण सेवा के पश्चात 19 दिसंबर 2025 को मुंबई के नौसेना डॉकयार्ड में सूर्यास्त के समय वाइस एडमिरल कृष्णा स्वामीनाथन, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ, पश्चिमी नौसेना कमान की उपस्थिति में सेवा मुक्त किया गया। पनडुब्बी को लेफ्टिनेंट कमांडर रजत शर्मा के नेतृत्व में सेवामुक्त किया गया। पनडुब्बी के दूसरे कमांडिंग ऑफिसर कैप्टन के. आर. अजेरेकर (सेवानिवृत्त) समारोह के मुख्य अतिथि थे। इस अवसर पर पूर्व नौसेना प्रमुख एडमिरल वी. एस. शेखावत (सेवानिवृत्त), फ्लैग अधिकारी, पूर्व कमांडिंग ऑफिसर, कमीशनिंग क्रू के सदस्य, दिग्गज सैनिक, वरिष्ठ अधिकारी तथा विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे।
फेसबुक: https://www.facebook.com/share/p/1Akh7dXxqo/
इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/p/DSehrOCD9Ic/?utm_source=ig_web_copy_link&ig…