Skip to main content

भा.नौ.पो. सतलज मॉरीशस में 18वें संयुक्त हाइड्रोग्राफिक सर्वेक्षण मिशन के लिए पोर्ट लुईस पहुंचा

भा.नौ.पो. सतलज मॉरीशस में 18वें संयुक्त हाइड्रोग्राफिक सर्वेक्षण मिशन  के लिए पोर्ट लुईस पहुंचा
भा.नौ.पो. सतलज मॉरीशस में 18वें संयुक्त हाइड्रोग्राफिक सर्वेक्षण मिशन  के लिए पोर्ट लुईस पहुंचा
भा.नौ.पो. सतलज मॉरीशस में 18वें संयुक्त हाइड्रोग्राफिक सर्वेक्षण मिशन  के लिए पोर्ट लुईस पहुंचा
भा.नौ.पो. सतलज मॉरीशस में 18वें संयुक्त हाइड्रोग्राफिक सर्वेक्षण मिशन  के लिए पोर्ट लुईस पहुंचा
भा.नौ.पो. सतलज मॉरीशस में 18वें संयुक्त हाइड्रोग्राफिक सर्वेक्षण मिशन  के लिए पोर्ट लुईस पहुंचा
भा.नौ.पो. सतलज मॉरीशस में 18वें संयुक्त हाइड्रोग्राफिक सर्वेक्षण मिशन  के लिए पोर्ट लुईस पहुंचा
भा.नौ.पो. सतलज मॉरीशस में 18वें संयुक्त हाइड्रोग्राफिक सर्वेक्षण मिशन  के लिए पोर्ट लुईस पहुंचा
भा.नौ.पो. सतलज मॉरीशस में 18वें संयुक्त हाइड्रोग्राफिक सर्वेक्षण मिशन  के लिए पोर्ट लुईस पहुंचा

भारतीय नौसेना का विशेष हाइड्रोग्राफिक सर्वेक्षण पोत भा.नौ.पो. सतलज 29 सितंबर 2025 को मॉरीशस में 18वें संयुक्त हाइड्रोग्राफिक सर्वेक्षण के लिए पोर्ट लुईस पहुंचा। यह मिशन इस वर्ष की शुरुआत में आयोजित 14वीं संयुक्त समिति बैठक में हस्ताक्षरित हाइड्रोग्राफी पर द्विपक्षीय समझौता ज्ञापन के तहत किया जा रहा है।

यह सर्वेक्षण मिशन लगभग 35,000 वर्ग समुद्री मील के क्षेत्र को कवर करेगा। क्षमता निर्माण के तहत मॉरीशस के विभिन्न मंत्रालयों के अधिकारी पोत पर सवार होकर हाइड्रोग्राफिक डेटा संग्रह और प्रसंस्करण का व्यावहारिक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। 

भा.नौ.पो. सतलज की मॉरीशस तैनाती दोनों देशों की उन्नत वैज्ञानिक सहयोग और रणनीतिक समुद्री संबंधों की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। यह नौवहन सुरक्षा, समुद्री संसाधनों के सतत प्रबंधन और हिंद महासागर क्षेत्र में क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ावा देने वाले गहरे समुद्री सहयोग को प्रतिबिंबित करता है।