भारत के पूर्व राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद ने 09 से 11 नवम्बर 2025 तक भा.नौ.पो. शिवाजी का दौरा किया। अपने दौरे के दौरान उन्होंने यूनिट के जवानों के जलक्रीड़ा प्रशिक्षण और कौशल देखा तथा शांत सह्याद्री पर्वतमाला का आनंद लिया। 13 फरवरी 2020 को राष्ट्रपति ध्वज प्रदान किए जाने के अवसर पर हुई अपनी पिछली यात्रा को याद करते हुए, पूर्व राष्ट्रपति ने अधिकारियों, नाविकों और स्टेशन के कर्मियों से बातचीत की और उनके जोश, प्रतिबद्धता, समर्पण और कर्तव्यपरायणता की प्रशंसा की।