भारत-केन्या समुद्री संबंधों को और मजबूती!
1टी.एस. के वरिष्ठ अधिकारी और दौरा करने वाले जहाजों के कमांडिंग ऑफिसर्स ने केन्या नौसेना के कमांडर मेजर जनरल पॉल ओवुओर ओटिएनो से मुलाकात की और आपसी हित के विषयों पर चर्चा की। भा.नौ.पो. शार्दूल पर आयोजित डेक रिसेप्शन ने दोनों देशों के बीच गहरे ऐतिहासिक संबंधों और समुद्री सहयोग को और मजबूत किया।