रियर एडमिरल आदित्य हारा, एसीओपी (एसी), और श्री जनमेजय मोहंती, सीजीएम (संसाधन) एसबीआई कॉर्पोरेट सेंटर, मुंबई ने नौसेना मुख्यालय, नई दिल्ली में भारतीय नौसेना और भारतीय स्टेट बैंक के बीच दो प्रमुख समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर की अध्यक्षता की। रक्षा वेतन पैकेज (डीएसपी) समझौता ज्ञापन का नवीनीकरण - सेवारत और सेवानिवृत्त नौसेना कर्मियों के लिए उन्नत बैंकिंग लाभ प्रदान करना। नया केंद्र सरकार वेतन पैकेज (सीजीएसपी) समझौता ज्ञापन - नौसेना / नागरिक कर्मियों को विशेष वित्तीय लाभ प्रदान करना। नागरिक कार्मिक निदेशालय और वेतन एवं भत्ते निदेशालय की ओर से कमोडोर सौरभ अग्रवाल और कमांडर मोहित काबरा और एसबीआई कॉर्पोरेट सेंटर, मुंबई की जीएम (एसपीए और एनआरआई) श्रीमती रंजना सिन्हा ने समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए। टर्म इंश्योरेंस, दुर्घटना बीमा कवर और विशेष बैंकिंग विशेषाधिकार जैसे प्रमुख लाभों के साथ, यह साझेदारी भारतीय नौसेना की अपने कर्मियों की वित्तीय भलाई के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।