नौसेना दिवस 2025
भारतीय नौसेना बैंड ने 26 नवंबर 2025 को तिरुवनंतपुरम के निशागंधी ऑडिटोरियम में अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी। 55 सदस्यीय इस बैंड ने विविध और प्रभावशाली धुनों से 3000 से अधिक दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। केरल सरकार के पर्यटन सचिव श्री बिजू के., आईएएस ने नौसेना बैंड को उनकी उत्कृष्ट प्रस्तुति के लिए सम्मानित किया। यह आयोजन कला और देशभक्ति के सुंदर संगम का प्रतीक बना और अनेक युवाओं को भारतीय नौसेना में उज्ज्वल करियर अपनाने की प्रेरणा दी।
ऑपडेमो 2025 के आयोजन में अब केवल छह दिन शेष हैं, और शहर 03 दिसंबर 2025 को होने वाले इस भव्य कार्यक्रम की प्रतीक्षा में उत्साहित है।