भारतीय नौसेना एयर गन शूटिंग चैंपियनशिप का दूसरा संस्करण 17 अक्टूबर 2025 को विशाखापत्तनम में संपन्न हुआ जिसमें भारतीय नौसेना कार्मिकों में सटीकता, अनुशासन तथा टीम भावना का प्रदर्शन हुआ। 13 अक्टूबर 2025 से सभी नौसेना कमानों के कुल 82 निशानेबाजों ने विभिन्न व्यक्तिगत तथा टीम स्पर्धाओं में भाग लिया और असाधारण निशानेबाजी तथा प्रतिस्पर्धी भावना का प्रदर्शन किया। इस चैंपियनशिप का उद्देश्य नौसेना सेवा में परिचालन तत्परता के लिए आवश्यक ध्यान केंद्रण, एकाग्रता तथा दृढ़ता को बढ़ाना था।
कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद पूर्वी नौसेना कमान समग्र विजेता बनी, जिसने पूरे आयोजन में उत्कृष्ट निरंतरता तथा कौशल का प्रदर्शन किया। समापन समारोह में पूर्वी नौसेना कमान के स्टाफ प्रमुख वाइस एडमिरल समीर सक्सेना उपस्थित हुए और सभी प्रतिभागियों की व्यावसायिकता तथा खेल भावना की सराहना की। उन्होंने पूरी नौसेना में फिटनेस, सौहार्द तथा सामूहिक भावना को बढ़ावा देने में ऐसे खेल आयोजनों के महत्व पर बल दिया।