Skip to main content

Home Quick Menu

भारतीय नौसेना के नवाचार और स्वदेशीकरण संगोष्ठी (स्वावलंबन – 2024) का तीसरा संस्करण (नवाचार एवं स्वदेशीकरण से सशक्तिकरण)

भारतीय नौसेना के नवाचार और स्वदेशीकरण संगोष्ठी (स्वावलंबन – 2024) का तीसरा संस्करण (नवाचार एवं स्वदेशीकरण से सशक्तिकरण)
भारतीय नौसेना के नवाचार और स्वदेशीकरण संगोष्ठी (स्वावलंबन – 2024) का तीसरा संस्करण (नवाचार एवं स्वदेशीकरण से सशक्तिकरण)

भारतीय नौसेना की नवाचार और स्वदेशीकरण (एन.आई.आई.ओ.) संगोष्ठी स्वावलंबन 2024 का तीसरा संस्करण 28-29 अक्टूबर 2024 को भारत मंडपम में आयोजित किया जाएगा।

स्वावलंबन के पिछले दो संस्करणों के दौरान, भारतीय नौसेना को भारतीय उद्योग से 2000 से अधिक प्रस्ताव प्राप्त हुए, जिन्हें 155 चुनौतियों में परिवर्तित किया गया, जिससे प्रोटोटाइप के विकास में मदद मिली है। इस पहल ने iDEX योजना के अंतर्गत 200 से अधिक एम.एस.एम.ई./स्टार्टअप्स के साथ सहयोग को संभव बनाया है।

स्वावलंबन 2024 पिछले संस्करणों के अनुभवों और अंतर्दृष्टियों पर आधारित होगा और नवाचार और स्वदेशीकरण के प्रयासों को नई गति प्रदान करेगा। इस कार्यक्रम में 28 और 29 अक्टूबर 2024 को हॉल 14, प्रगति मैदान में वायु और सतह निगरानी, सतही, हवाई और पानी के भीतर डोमेन में स्वायत्त प्रणालियों, ए.आई. और क्वांटम प्रौद्योगिकियों जैसी नवीनतम प्रौद्योगिकियों के उत्पाद प्रदर्शित किए जाएंगे। 29 अक्टूबर 2024 को भारत मंडपम में आयोजित होने वाले डोमेन विशिष्ट इंटरैक्टिव सत्र नीति निर्माताओं, नवप्रवर्तकों, स्टार्टअप्स, एम.एस.एम.ई., वित्तीय संस्थानों और वेंचर कैपिटलिस्ट्स (उद्यम पूंजीपतियों) के बीच बातचीत का एक अवसर प्रदान करेंगे। यहां उभरती प्रौद्योगिकियों, भविष्य के युद्ध