रॉयल सऊदी नौसेना के एच.एम.एस. जज़ान के साथ मार्ग अभ्यास किया
भारतीय नौसेना के पोत भा.नौ.पो. तमाल और भा.नौ.पो. सूरत ने 30 अगस्त 2025 को सऊदी अरब के जेद्दा में अपनी पोर्ट कॉल समाप्त की। इन पोतों ने रॉयल सऊदी नौसेना के युद्धपोत एच.एम.एस. जज़ान के साथ मार्ग अभ्यास (पासेक्स) में भाग लिया और इसके बाद अपनी नियोजित तैनाती को जारी रखा।पोर्ट कॉल के दौरान, इन पोतों ने रॉयल सऊदी नौसेना और सऊदी बॉर्डर गार्ड के साथ खेल आयोजनों और कर्मियों के संवाद के माध्यम से व्यापक सहभागिता की। साथ ही, 28 अगस्त 2025 को सऊदी अरब में भारत के राजदूत, महामहिम डॉ. सुहेल अजाज़ खान का पोतों पर स्वागत किया गया।
भा.नौ.पो. तमाल और भा.नौ.पो. सूरत के कमांडिंग ऑफिसरों ने रॉयल सऊदी नौसेना के पश्चिमी बेड़े के कमांडर रियर एडमिरल मंसूर बिन सऊद अल-जुऐद और मक्का क्षेत्र में रॉयल सऊदी बॉर्डर गार्ड के कमांडर मेजर जनरल फहद बिन माजिद अल-दुआजनी से मुलाकात की।दोनों पक्षों ने लाल सागर और हिंद महासागर क्षेत्र में गैर-पारंपरिक सुरक्षा चुनौतियों पर चर्चा की। संयुक्त अभियानों और व्यापक सूचना साझाकरण की आवश्यकता को दोनों पक्षों ने स्वीकार किया।
भा.नौ.पो. तमाल पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें वरिष्ठ सऊदी अधिकारी, रियाद में भारत के दूतावास के प्रतिनिधि और भारतीय प्रवासी समुदाय के प्रमुख सदस्य शामिल हुए।यह दौरा सऊदी अरब के साथ रक्षा सहयोग और मैत्रीपूर्ण संबंधों को मजबूत करने की भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। साथ ही, इसने दोनों नौसेनाओं को सर्वोत्तम प्रथाओं का आदान-प्रदान करने और भविष्य में सहभागिता के अवसरों की खोज करने का अवसर प्रदान किया।