भारतीय नौसेना की दक्षिण पूर्व एशिया में चल रही परिचालन तैनाती के हिस्से के रूप में, पूर्वी बेड़े के पोत भा.नौ.पो. दिल्ली, भा.नौ.पो. शक्ति और भा.नौ.पो. किलटन, जो रियर एडमिरल सुशील मेनन, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग पूर्वी बेड़ा के नेतृत्व में हैं, फिलीपींस के मनीला पहुंचे।
पोतों का फिलीपीन नौसेना के कर्मियों द्वारा हार्दिक स्वागत किया गया, जो भारत और फिलीपींस के बीच मजबूत और बढ़ते समुद्री संबंधों को दर्शाता है। यह दौरा इंडो-पैसिफिक में साझेदारी को मजबूत करने की भारतीय नौसेना की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। आगमन पर रियर एडमिरल सुशील मेनन ने स्थानीय मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत की और दोनों राष्ट्रों की स्थिरता व समुद्री सुरक्षा बनाए रखने की साझा प्रतिबद्धता को उजागर किया। उन्होंने मैत्रीपूर्ण समुद्री बलों के बीच समझ, विश्वास और सहयोग को बढ़ावा देने में ऐसी तैनातियों के महत्व पर जोर दिया। यह दौरा समारोह के रणनीतिक महत्व और फिलीपीन नौसेना के साथ उच्च-स्तरीय सहभागिता को पुनः पुष्ट करता है, जो इस क्षेत्र में भारत की समुद्री पहुंच का प्रतीक है।
पोर्ट कॉल के दौरान भारतीय नौसेना और फिलीपीन नौसेना के बीच कई हार्बर वार्ताएं निर्धारित हैं, जिनमें परिचालन योजना पर चर्चा, विषय विशेषज्ञ आदान-प्रदान (एस.एम.ई.ई.), क्रॉस-डेक विजिट और अन्य पेशेवर व सामाजिक सहभागिताएं शामिल हैं। इनका उद्देश्य परस्पर सीखने और अंतरसंचालनीयता को बढ़ाना है। इस दौरे में दोनों नौसेनाओं के बीच एक द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास भी होगा, जो संयुक्त युद्धाभ्यास और संचार प्रोटोकॉल पर केंद्रित होगा। यह तैयारियों को बेहतर बनाने, परस्पर विश्वास को बढ़ाने और समुद्री क्षेत्र में परिचालन तालमेल को मजबूत करने के लिए आयोजित किया जाएगा।