भारतीय नौसेना और कोरिया गणराज्य नौसेना के पहले द्विपक्षीय अभ्यास का पोर्ट चरण आगामी समुद्री चरण की योजना, एक-दूसरे के पोतों के भ्रमण, पेशेवर बातचीत और सर्वोत्तम प्रथाओं के आदान-प्रदान के साथ शुरू हुआ। दोनों नौसेनाओं के कर्मी मैत्रीपूर्ण खेलों के माध्यम से आपसी सौहार्द को मजबूत करने के लिए एकजुट हुए। भा.नौ.पो. साह्याद्री की दक्षिण कोरिया यात्रा भारतीय नौसेना की समुद्री सुरक्षा और सहयोग को बढ़ाने की दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाती है।