वाइस एडमिरल राजेश पेंढारकर, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, पूर्वी नौसेना कमान ने 08 अक्टूबर 2025 को विशाखापत्तनम के निकट नौसेना स्टेशन भीमुनिपट्टनम में नौसेना हथियार प्रणालियों के परीक्षण के लिए अत्याधुनिक स्थिर फायरिंग सुविधा ‘त्रिनेत्र’ का उद्घाटन किया। यह सुविधा पूरी तरह स्वदेश में डिज़ाइन और विकसित की गई है। यह विदेशी ओ.ई.एम. पर निर्भरता घटाकर हथियार प्रणालियों के जीवन विस्तार और नौसेना आयुध की निरंतर परिचालन क्षमता सुनिश्चित करने में आत्मनिर्भरता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
स्थैतिक फायरिंग सुविधा मिसाइलों, रॉकेटों और संबंधित प्रणालियों के प्रमुख प्रदर्शन मापदंडों को दर्ज करके नौसेना हथियार प्रणालियों की युद्ध-क्षमता का वैज्ञानिक मूल्यांकन संभव बनाएगी। इससे नौसेना हथियार प्रणालियों की विश्वसनीयता और सटीकता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी, जिससे अपेक्षित परिचालन लक्ष्य हासिल किए जा सकेंगे।
‘त्रिनेत्र’ का शुरू होना भारतीय नौसेना की हथियार परीक्षण अवसंरचना में महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। यह ‘आत्मनिर्भरता’ के प्रति नौसेना की प्रतिबद्धता को मजबूत करता है, साथ ही युद्ध तत्परता और मिशन क्षमता को और सशक्त करता है।