भारतीय नौसेना पोत भा.नौ.पो. दिल्ली, भा.नौ.पो. शक्ति और भा.नौ.पो. किलटन, रियर एडमिरल सुशील मेनन, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग ईस्टर्न फ्लीट के नेतृत्व में, भारतीय नौसेना की दक्षिण पूर्व एशिया में परिचालन तैनाती के हिस्से के रूप में, वियतनाम के दा नांग में तिएन सा पोर्ट पर पहुंचे।
वियतनाम पीपुल्स नेवी के कर्मियों ने जहाजों का हार्दिक स्वागत किया, जो भारत और वियतनाम के बीच गहरे समुद्री संबंधों को दर्शाता है।