भारतीय नौसेना – तंजानिया पीपुल्स डिफेंस फोर्स नौसेना स्टाफ वार्ता का प्रथम संस्करण 18 नवम्बर 2025 को दार एस सलाम में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। वार्ता की सह-अध्यक्षता रियर एडमिरल श्रीनिवास मड्डुला, ए.सी.एन.एस. (एफ.सी.आई.) और कमोडोर एफ.जे. म्वासिकोलीले, नेवल ऑपरेशंस एवं ट्रेनिंग ऑफिसर नौसेना ने की। इन वार्ताओं का उद्देश्य द्विपक्षीय समुद्री सहयोग की भावी रूपरेखा तय करना, प्रचलित सहयोग को आगे बढ़ाना और समुद्री सुरक्षा के प्रति समन्वित दृष्टिकोण को प्रोत्साहित करना था।