गोवा शिपयार्ड लिमिटेड (जीएसएल) द्वारा निर्मित किए जा रहे चौथे नेक्स्ट जनरेशन ऑफशोर पेट्रोल वेसल (एनजीओपीवी) यार्ड 1283 का कील बिछाने का समारोह 09 जून 2025 को वाइस एडमिरल कृष्णा स्वामीनाथन, नौसेना स्टाफ के उप प्रमुख के मुख्य अतिथि के रूप में आयोजित किया गया, जिसमें जीएसएल के सीएमडी श्री ब्रजेश कुमार उपाध्याय और भारतीय नौसेना और शिपयार्ड के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
30 मार्च 23 को संपन्न अनुबंधों के तहत 11 नेक्स्ट जनरेशन ऑफशोर पेट्रोल वेसल (एनजीओपीवी) का निर्माण चल रहा है, जिसमें जीएसएल, गोवा और जीआरएसई, कोलकाता द्वारा क्रमशः सात और चार जहाजों का निर्माण किया जा रहा है।
लगभग 3000 टन के टन भार वाले एनजीओपीवी को तटीय रक्षा और निगरानी, खोज और बचाव कार्यों, अपतटीय संपत्तियों की सुरक्षा और एंटी-पायरेसी मिशनों के लिए डिज़ाइन किया गया है। इन जहाजों का निर्माण राष्ट्र के आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया के दृष्टिकोण के अनुरूप किया जा रहा है और ये भारतीय नौसेना की समुद्री शक्ति को बढ़ाने के लिए तैयार हैं।