चल रहे अभ्यास टाइगर ट्रायम्फ 25 का हार्बर चरण, जो पूर्वी नौसेना कमान, विशाखापत्तनम में हो रहा है, ने भारतीय और अमेरिकी पैराशूटिस्टों को कॉम्बैट फ्री फ़ॉल जंप के दौरान आकाश में बिंदुओं की तरह छाते हुए देखा, जो भारतीय वायु सेना के सी.-130जे. और अमेरिकी वायु सेना के सी.-130 से किए गए।