छठे 25टी बोलार्ड पुल (बीपी) टग सबल का सेवा में शामिल होने का समारोह 04 सितंबर 2025 को नौसेना डॉकयार्ड, विशाखापट्टनम में आयोजित हुआ। इस अवसर पर पूर्वी नौसेना कमान के कमोडोर रजत नागपाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
यह टग 12 नवंबर 2021 को मेसर्स टिटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड (टी.आर.एस.एल.), कोलकाता के साथ हुए छह 25टी बीपी टग के निर्माण के अनुबंध का अंतिम टग है। इन टग्स को शिपयार्ड ने भारतीय शिपिंग रजिस्टर (आई.आर.एस.) के नौसेना नियमों और विनियमों के अनुसार स्वदेशी रूप से डिज़ाइन और निर्मित किया है। भारतीय नौसेना इन टग्स का उपयोग नौसेना पोतों और पनडुब्बियों को बर्थिंग, अन-बर्थिंग और सीमित जलक्षेत्र में युद्धाभ्यास के दौरान सहायता प्रदान करने के लिए करती है। साथ ही, ये टग किनारे पर या लंगर पर जहाजों को तैरते हुए अग्निशमन सहायता भी प्रदान करेंगे।
ये टग भारत सरकार की मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत पहल के गौरवशाली दूत हैं।