Skip to main content

Home Quick Menu

डी.एस.सी.-ए20, पहला स्वदेशी निर्मित डाइविंग सपोर्ट क्राफ्ट, भारतीय नौसेना में शामिल होने के लिए तैयार

डी.एस.सी.-ए20, पहला स्वदेशी निर्मित डाइविंग सपोर्ट क्राफ्ट, भारतीय नौसेना में शामिल होने के लिए तैयार
डी.एस.सी.-ए20, पहला स्वदेशी निर्मित डाइविंग सपोर्ट क्राफ्ट, भारतीय नौसेना में शामिल होने के लिए तैयार

डाइविंग संचालन क्षमताओं को सशक्त करते हुए, पहला स्वदेशी रूप से निर्मित डाइविंग सपोर्ट क्राफ्ट डी.एस.सी.-ए20 अब भारतीय नौसेना में शामिल होने के लिए पूरी तरह तैयार है।

इस पोत के क्रेस्ट पर अंकित ‘सी हॉर्स’ का प्रतीक फुर्ती, सुरक्षा, सटीकता तथा पानी के भीतर के क्षेत्र पर उत्कृष्ट नियंत्रण का प्रतिनिधित्व करता है। इसका गौरवपूर्ण आदर्श वाक्य “गम्भीरं जयेम” डाइविंग सपोर्ट क्राफ्ट और उसके चालक दल की उस सामूहिक भावना का प्रतीक है जिसके तहत वे निर्भीक होकर गहराइयों का सामना करने, कठिन जलमग्न अभियानों में डाइवर्स को सहयोग प्रदान करने तथा कौशल, साहस और एकता के साथ भारतीय नौसेना की पानी के भीतर प्रभुत्व एवं सुरक्षा की प्रतिबद्धता को बनाए रखने के लिए संकल्पबद्ध हैं।