भा.नौ.पो. दक्षिणी नौसेना कमान मुख्यालय और इंदिरा गांधी सहकारी अस्पताल, कोच्चि के बीच 07 नवम्बर 2025 को एक समझौता ज्ञापन (एम.ओ.यू.) पर हस्ताक्षर हुए। यह समझौता नौसेना के नागरिक कर्मियों और उनके परिवारों को नकदरहित चिकित्सा सुविधा प्रदान करता है, जिससे रक्षा नागरिक कर्मचारियों के स्वास्थ्य और कल्याण के प्रति भारतीय नौसेना की प्रतिबद्धता और मजबूत होती है।