विशाखापत्तनम में भारतीय नौसेना कर्मियों के जीवन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने की दिशा में, डॉल्फिन हिल पर स्वतंत्र विद्युत आपूर्ति के लिए एक अत्याधुनिक 132 के.वी. सब स्टेशन की आधारशिला रखी गई और जी.ई. नौसैनिक बेस विजाग में आवश्यक फर्नीचर के भंडारण के लिए एक बी.एस.ओ. भंडारण यार्ड का उद्घाटन किया गया, जिसमें वाइस एडमिरल समीर सक्सेना, सी.ओ.एस., पूर्वी नौसेना कमान शामिल थे।